देवघर, जून 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पास घटी, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों की पहचान प्रदीप कुमार और नवीन देव कुमार के रूप में हुई है। प्रदीप कुमार नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी मोहल्ला के निवासी हैं, जबकि नवीन देव कुमार रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती क...