देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हातल गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं अन्य सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। घटना रिखिया थाना क्षेत्र के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के पास की है, जहां अज्ञात बाइक चालक ने पैदल चल रही महिला को पीछे से धक्का मार दिया। घायल महिला रिखिया थाना के नौखिला गांव निवासी मालती देवी सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना मिलते ही रिखिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को तत्काल अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमोरवा गांव के पास की है। यहां पैदल चल रही सुनीता देवी को एक ते...