देवघर, जून 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। वहीं मृतक का शव पोस्टर्माटम कराने के बाद पुलिस ने उसके परिवार वाले के हवाले कर दिया । घटना देवीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत वर्मा है। मामले की जानकारी पुलिस को होने पर सूचना मृतक के परिवार वाले को दी । मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र रंजीत अपनी बाइक...