सुल्तानपुर, जून 17 -- गोसांईगंज, लंभुआ व कोतवाली देहात क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाएं टांडा-बांदा हाईवे पर खड़े ट्रेलर में डंपर ने मारी टक्कर, खलासी की जान गई सुलतानपुर, संवाददाता जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है। गोसांईगंज में टांडा-बांदा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक वाहन के खलासी की मौत हुई है। वहीं लखनऊ-वाराणसी फोरलने हाईवे कार पलट जाने से तीन लोग जख्मी हुए हैं। इसी हाईवे पर लंभुआ में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में छह लोगों को चोटें आई हैं। गोसांईगंज संवाद के अनुसार कोतवाली देहात लोहरामऊ निवासी ट्रेलर चालक जय कुमार यादव,लंभुआ थानाक्षेत्र समौता कला निवासी खलासी सनी प्रजापति(1...