मधुबनी, दिसम्बर 28 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव से दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि बीते रात गश्ती दल द्वारा अलग अलग जगहों से संदेश होने पर वाहन चेकिंग किया गया जिसमें सचिन कुमार महतो छोटकी सांगी गांव निवासी को नोनिया टोल के निकट से बाइक पर 36 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं सिमरा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार को बाइक के डिक्की में से दो लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ब्रह्मपुर गांव के निकट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब बरामदगी मामले में अलग अलग मामला दर्ज कर दोनों को झंझारपुर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...