नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यूट्यूबर एल्विश यादव अब टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा भी बनते जा रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। अब वो कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा हैं। एल्विश यादव का नाम अक्सर विवादों से जुड़ जाता है। इस बारे में बात करते हुए एल्विश यादव ने कहा कि उन्हें फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो रोज सोचते हैं कि जो चीजें करी नहीं, वो करनी पड़ रही हैं। एल्विश को विवादों से पड़ता है फर्क? पिंकविला संग खास बातचीत में एल्विश यादव से पूछा गया कि क्या अक्सर विवादों में नाम आने से उन्हें फर्क पड़ता है? एल्विश यादव ने कहा, "फर्क पड़ता है, रोज सोचता हूं जो चीजें करी नहीं हैं, वो भी करनी पड़ रही हैं।" एल्विश यादव ने आगे कहा, "मैं कभी-कभी सोचता हूं इतना फेमस होना गुनाह है ...