नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- वेडिंग सीजन चल रहा है, तो क्या आप भी मेरी तरह अलग-अलग आउटफिट के साथ अलग-अलग मेकअप लुक, और डिफरेंट मेकअप लुक के साथ अलग रंग की लिपस्टिक को लेकर सोच में पड़ी हैं? तो अब परेशान न हों, आपको लिपस्टिक पर अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर हर एक फंक्शन के आउटफिट्स के अनुसार लिपस्टिक खरीदी जाए, तो बजट काफी ज्यादा हो जाएगा। साथ ही साथ लिपस्टिक जल्दी खत्म नहीं होती और रखी हुई एक्सपायरी डेट तक पहुंच जाती है। ऐसे में हमारे पास इसका एक अच्छा उपाय है। मिनी लिपस्टिक कॉम्बो जिनमें छोटे साइज के अलग-अलग लिपस्टिक शेड्स होते हैं। अब आप कम बजट में इन शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। तो ज्यादा न सोचें मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। SUGAR POP 4 इन 1 मिनी मैट लिपस्टिक कॉम्बो में 4 अलग-अलग शेड्स मिल जाएंगे। ये लॉन्ग लास्ट...