बदायूं, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथौली में तालाब में डूबने से मृत दोनों किशोरों का पोस्टमार्टम के बाद अलग-अलग धार्मिक रीति-रिवाजों से गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। उधर ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान तालाब की गहराई बढ़ाने के लिए की गई खुदाई को लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी निकाली गई। जिससे तालाब अत्यधिक गहरा हो गया था। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। शनिवार दोपहर गांव निवासी बॉबी 14 वर्ष पुत्र भूरे कश्यप और सलमान 16 वर्ष पुत्र ज़हूर तालाब के गहरे पानी में डूब गए थे। करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद दोनों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया, लेकिन तब त...