बाराबंकी, जून 1 -- बाराबंकी। बदोसराय व दरियाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती समेत दो लोगों ने शव फंदे पर लटके मिले। परिजनों ने शव देखे तो चीख पड़े। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतकों द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार बदोसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम रमसहाय निवासी शेष नारायन तिवारी की पुत्री शिल्पी (22) का शव रविवार की भोर घर में रसोई में टिनेशेड में लगी बल्ली से रस्सी के फंदे से लटका मिला। मृतका के चाचा बृजेश ने पहले शव को देखा तो हतप्रभ रह गए। इनके शोर मचाने पर परिजन जाग गए और मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में वहां पर भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। दरियाबाद संवाद के अनुसार थाना व कस्बा दरियाबाद के मोहल्ला बन्ने त...