सुल्तानपुर, अक्टूबर 28 -- सुलतानपुर, हिदुस्तान संवाद। रात्रि गश्त के दौरान मोतिगरपुर पुलिस की अंतर्जनपदीय बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की। उधर, देहात कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार की देर रात हनुमानगंज स्थित पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को पुलिस ने असलहों समेत गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को सीएचसी भदैंया में भर्ती कराया गया है। मोतिगरपुर संवाद के अनुसार सोमवार की बीती रात थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, कांस्टेबल सुनील यादव, विक्रांत, सनोज, जनार्दन...