मुंगेर, जून 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में हुए मारपीट मामले को लेकर 17 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर साडोव गांव निवासी बिंदेश्वरी चौधरी का पुत्र राजेश चौधरी ने 8 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं जामुन तोड़ने से मना करने पर मारपीट की घटना में खंडबिहारी गांव निवासी नीरज पासवान ने 2 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इधर हवेली खड़गपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी साडोव गांव निवासी जगदेव पासवान का पुत्र दिलीप पासवान तथा उसके पुत्र विक्की पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जमीन विवाद में मुजफ्फरगंज गांव निवा...