शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- पुवायां संवाददाता। राजीव चौक पर स्थित पुलिस विकेट होने के बावजूद भी एक महिला के बदमाशों ने रुपए और कुंडल छीन लिए। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत कर कुंडल नोच कर भागने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी माधुरी बुधवार को घर से सब्जी लेने के लिए निगोही रोड पर आई थी। इसी बीच उन्हें दो युवक मिले उन्होंने कहा की अपना हाथ दिखाओ तुम्हारे भाग्य की रेखा देखकर बताते हैं तभी उसने अपना हाथ उनके आगे बढ़ा दिया। दोनों युवकों ने मौका देखते ही उसके कानों के कुंडल नोच लिए और उसके हाथ में सब्जी लेने के लिए 100 रु भी ले लिए और मौके से भाग निकले। तभी शोर सरावा करने पर मौके पर अन्य लोग एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों ...