नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, का.सं.। पूर्वी जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सात मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने 25 वर्षीय वसीम उर्फ पा को पकड़ा, जिसके पास से सात मोबाइल और बाइक जब्त की गई। वसीम पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, पांडव नगर पुलिस ने 19 वर्षीय सुधांशु और प्रेम को मौके पर पकड़ा, जब वे मजदूर अजय मिश्रा का मोबाइल झपटकर भाग रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...