बिजनौर, नवम्बर 12 -- शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को दबोचा, जबकि दूसरे मामले में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। पहला मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोमिनपुर दर्गाे का है। 03 नवंबर 2025 को एक युवती ने तहरीर दी थी कि नीरज पुत्र श्यामबहादुर ने उसके साथ गलत कार्य किया और उसकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने आरोपी नीरज पुत्र श्यामबहादुर निवासी ग्राम मोमिनपुर दर्गाे शहर कोतवाली, को रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जो घटना में प्रयुक्त हुआ था सहित गिरफ्तार किया। दूसरा माम...