छपरा, जुलाई 27 -- छपरा , हमारे संवाददाता। अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चला रही है। जिले के सभी थानों में 24 घंटे का समकालीन अभियान सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाया गया। असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शराब के सेवन, भंडाारण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने व देसी शराब भट्टी ध्वस्त की कार्रवाई की गई । 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। केंद्र सरकार पेंशनर को आयकर मुक्त करे छपरा , हमारे संवाददाता । पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की बैठक रविवार को भगवान बाज़ार में हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व मोहन सिंह ने की। भारत पेंशनर्स समाज के महासचिव एस सी माहेश्वरी के निधन पर सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। बैठक को संबोधित करते हुए उप सचि...