चतरा, जून 18 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। गया जिला के कोठी थाना पुलिस बुधवार को प्रतापपुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के महुगांई गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ में कोठी ले गई है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में कोठी थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गया जिला के सोहैल थाना कांड संख्या 72/25 में फुलवरिया गांव निवासी ननकु पासवान के पुत्र मिथलेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामला में एक नाबालिग युवती को भगाने और चतरा जिला के कुंदा थाना के महादेवमंठ मन्दिर में जबरण शादी करने का आरोप लगाया गया है। युवक गिरफ्तारी के भय से फरार था। वहीं एक दूसरे मामले में ओडिशा के अंगुल जिला थाना थार पीएस कांड संख्या 257/25 के आरोपी प्रतापपुर थाना क्ष...