खगडि़या, मई 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरदिया से संजय सिंह की पत्नी पिंकी देवी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उस पर कांड 103/25 दर्ज किया गया था। दूसरी ओर मालपा में पुलिस पर हमले के आरोपित अभियुक्त इंदल सदा की पत्नी काजल कुमारी को उसके मायके जमुआ से गिरफ्तार किया गया। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल चालक को स्कार्पियो सवार ने पीटा, पुलिस से शिकायत बेलदौर। एक संवाददाता। बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत निवासी शंकर कुमार साह के पुत्र संतोष कुमार बेलदौर थाना में आवेदन...