बेगुसराय, मार्च 16 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। कई दिनों से पत्नी के नहीं रहने से नाराज पति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर विश्वकर्मा स्थान की बतायी जा रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गुस्से में राजू शर्मा ने गले में फंदा लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। राजेन्द्र शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र राजू शर्मा द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही होली की खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया। कई ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद गुस्से में राजू शर्मा ने आत्महत्या कर ली। इधर, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अन्य कारणों से विवाद बढ़ा। हालांकि, तेघड़ा पुलिस ने बताया ...