बेगुसराय, जुलाई 11 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार की रात अलग अलग मामले के तीन कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी मुखिया प्रतिनिधि सखीचंद यादव के पुत्र गिरधारी यादव को कांड संख्या 50/99 में उसी गांव के रामजी यादव के पुत्र योगेंद्र यादव को 86/05 में एवं नूरजमापुर निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र बलराम यादव को नीमाचांदपुरा कांड संख्या 16/94 में गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति पर कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...