संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय भी तय कर दिए गए हैं। अब इसका आयोजन चरणबद्ध तरीके से व्यायाम शिक्षक कराएंगे। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ इस बाबत सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं। जनपदीय खेल सचिव जोखू प्रसाद ने बताया कि हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में कुश्ती और फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी। बास्केटबॉल प्रतियोगिता नेहरू इंटर कॉलेज खलीलाबाद, हॉकी प्रतियोगिता बेणी माधव इंटर कॉलेज बखिरा में होगी। कबड्डी प्रतियोगिता चौधरी रामनरेश इंटर कॉलेज रामवापुर सरकारी, खो-खो प्रतियोगिता पंडित दयाशंकर चौबे इंटर कॉलेज भोगीपुर में होगी। ताइक्वांडों, जूडो, वुशू खेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बेलहर में होगा। वॉलीब...