उरई, नवम्बर 19 -- उरई। दिव्यांग बच्चों को अलग-अलग ब्लॉकों में होने वाले 21 और 22 नवंबर को शिविर में उनकी दिव्यांगता की जांच के बाद उपकरणों का वितरण किया जाएगा। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की जांच और उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर की जानकारी देते हुए बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों की दिव्यांगता की जांच और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी मड़ोरा में शिविर 20 नवंबर को आयोजित होगा। इसमें नदीगांव, कोंच, डकोर, कदौरा, उरई, जालौन व कालपी के बच्चों की जांच होगी। 21 नवंबर को बीआरसी मदारीपुर कुठौंद में उपकरण मापन शिविर लगेगा। इसमें माधौगढ़, रामपुरा, कुठौंद, नदीगांव, महेबा, कालपी व जालौन क्षेत्र के बच्चों की जांच होगी। उपकरणों की जांच के बाद अगली तिथि में उपकरण वितरित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...