लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- गांव असौवा निवासी एक किसान के दो बैंक में अलग-अलग खातों से डेढ़ लाख की रकम निकल जाने से हड़कंप मच गया। पीड़ित के साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने में जांच में गलत तरीके से धनराशि निकलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव असौवा निवासी मुकेश पुत्र जुगराज ने बताया कि उसका बडौदा बैंक में खाता संचालित है जिसमें से 21 अगस्त को खाते से 51900 की धनराशि प्रार्थी की बिना जानकारी पर खाते से निकल गई दूसरी शाखा पंजाब नेशनल बैंक में प्रार्थी के खाते से उसी दिनांक को 99900 रुपया खाते से निकल गया। जरूरत पड़ने पर रुपया निकालने बैंक पहुंचा जहां पैसा निकालने की जानकारी होने पर बेहोश होकर गिर पड़ा। संभलने के बाद प्रार्थी ने शिकायत बैंक के पोर्टल पर की। सही पाए जाने पर पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है...