मुंगेर, नवम्बर 29 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर प्रखंड शिक्षा कार्यालय टेटिया बंबर के प्रांगण में प्रखंड के दिव्यांग बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा राय के द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुश्री निशा राय ने कहा कि ऐसे आयोजन से दिव्यांग बच्चों में आत्म बल की वृद्धि होती है और बच्चे बहुत कुछ करने को प्रेरित होते हैं इसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नींबू चम्मच दौड़ में मध्य विद्यालय कलई की मौसम कुमारी को प्रथम स्थान, सुरभि कुमारी मध्य विद्यालय तिलकारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में मध...