बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- खुदागंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में हुए हादसे इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। मां-बेटी को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। पहली घटना में सरथुआ-खुर्द गांव निवासी 74 वर्षीय रामविलास पंडित शनिवार की शाम इस्लामपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। नदी पार करने के दौरान गहरे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गयी। काफी मशक्कत के बाद नदी से उनका शव बाहर निकाला गया। रविवार को बेलदार बिगहा साइट पर से कुछ लोग नहर में स्नान करने गये थे। एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ स्नान कर रही थी। तभी तीनों डूबने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने अन्नू प्रिया व उसकी मां को बचा लिया। डूबने से अंशु प्रिया की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलौत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को ...