हाथरस, अक्टूबर 31 -- सहपऊ। बुधवार रात क्षेत्र में अलग-अलग स्थाना पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन मासूम एवं बच्ची तथा दो युवक घायल हो गए । घायलों का एक निजी अस्पताल पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पहली दुर्घटना सादाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित मां भद्रकाली शीत गृह के पास हुई । बुधवार रात क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी रंजीत अपनी बाइक पर सादाबाद से गांव वापस जा रहा था । मां भद्रकाली शीत गृह के पास अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर लगने से वह बाइक सहित रोड पर गिर पड़ा और घायल हो गया । शीत गृह पर कार्य कर रही मजदूरों ने उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया जहां उसके उपचार के बाद बृहस्पतिवार सुबह छुट्टी कर दी गई। दूसरी घटना सादाबाद जलेसर मार्ग पर महरारा चौराहा से मां भद्रकाली मन्दिर की ओर आने वाले संपर्क मागै पर हुई ।...