उरई, अक्टूबर 27 -- कालपी। संवाददाता। विभिन्न तकनीकी समस्याओं की वजह से जल संस्थान के दो अलग-अलग स्थानों में स्थापित नलकूपों में खराबी आ जाने से आधा दर्जन मुहल्लों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई। विभागीय अभियंता वासित अली के मुताबिक एक नलकूप रातों रात ठीक कर दिया गया है जबकि नलकूप नम्बर एक को सुधारने का काम चल रहा है। इंजीनियर ने दावा किया कि जल्द ही सबरसेविल मोटर बदल कर पानी की सप्लाई दुरुस्त हो जायेगी। वैसे तो नगरीय क्षेत्र कालपी के अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हुए हैं। लेकिन कई चिन्हित नलकूपों में आए दिन खराबी होती रहती है। शनिवार शाम को विधुत की दोषपूर्ण की समस्या के कारण मनीगंज पुरानी कोतवाली में स्थित नलकूप नंबर -10 का मोटर फुंक गया। फलस्वरूप महमूदपुरा, इंदिरा नगर, मनीगंज आदि मुहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गयी । सूचन...