झांसी, फरवरी 15 -- झांसी,संवाददाता अलग-अलग ट्रेनों के एसी कोच में सफर के दौरान दो यात्रियों का सामान चोरी हो गया। यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। महराष्ट्र के जलगांव निवासी मोहम्मद हारुनट्रेन नम्बर 12618 मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर ए-12 की सीट नम्बर एक पर हजरत निजामुद्दीन से बुरहानपुर की यात्रा कर रहा था। यात्री ने अपना पिट्ठूबैग सीट के नीचे रख दिया। रास्ते में खाना पीना कर वह सो गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन निकलने के बाद उसकी आंख खुली तो देखा सीट के नीचे पिट्ठूबैग नहीं थी। बैग में मोबाइल फोन, कपड़े सहित अन्य सामान रखा था। इसकी शिकायत यात्री ने हेल्प लाइन नम्बर पर की। जीआरपी ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आंध्र प्रदेश के इन्द्रानगर गोपाल पटना जिला विशाखापट्टनम निवासी पी जे कृष्णा एक जनवर...