मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में किशोरी से दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली में 31 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने नामजद आरोपी के विरुद्ध नाबालिग नातिन को बहला-फुसला के भगाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद धारा की बढ़ोत्तरी की। आरोपी चितावनपुर गांव निवासी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे मामले में कटरा कोतवाली में चार नवंबर को एक महिला ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिगपुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला के भगाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सारापट्टी निवासी नीरज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। शांतिभंग की आशंका में चार का चालान मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बुधवार को शांतिभंग की आशंका में च...