बलिया, मई 21 -- बलिया। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ दो वाहन चोरों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। खेजुरी पुलिस ने विषहर नहर पुलिया के पास से सोमवार की रात पकड़ी थाना क्षेत्र के जोगेसरा निवासी अनिल चौहान उर्फ छोटक को पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजकुमार भारद्वाज, सिपाही राहुल राय, प्रेम कुमार पटेल आदि थे। हल्दी, हिसं के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बागीचा टोला निवासी गोलू रजक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। बताया जाता है कि चार दिनों पहले बिहार घाट मुंडन संस्कार में पहुंचे किसी व्यक्ति की बाइक चोरी हो ग...