सीतामढ़ी, मई 19 -- शिवहर। सदर थाना,हिरम्मा और तरियानी छपरा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से चार लोगों को शराब के नशे की हालत में उत्पात मचाने और अपने ही घर में परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पदकर न्यायिक हिरासत में भेजा है।साथ ही 15 लीटर शराब भी बरामद किया है। सदर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव से मोहम्मद जसीम तथा हिरम्मा थाने की पुलिस ने अठकोनी गांव से गौरव कुमार एवं सुजीत कुमार के अलावा माधोपुर छता गांव से ओमप्रकाश सहनी को पकड़ा है। इसके अलावा तरियानी छपरा थाने की पुलिस ने कुंडल गांव में छापेमारी कर 15 लीटर शराब बरामद किया है जबकि धंधेबाज झापस सहनी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...