मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधेपुर/झंझारपुर, निसं/निप्र। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में तीन महिला जख्मी हो गई। जख्मियों को परिजनों ने इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में झंझारपुर थाना के मझौरा गांव निवासी 60 वर्षीया गुल्ली देवी तथा 40 वर्षीया पुष्पा ठाकुर शामिल हैं। जबकि अररिया संग्राम थाना के संग्राम गांव की 24 वर्षीया जानीव खातून भी जख्मी हुई हैं। इस संबंध में संबंधित थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मारपीट का कोई आवेदन थाना नहीं पहुंचा है। आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...