भागलपुर, सितम्बर 5 -- सोनो।निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के आहट के साथ ही, शराब तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हो गये है।चुनाव के दौरान शराब की बढ़ते मांग को देखते हुए इन शराब माफियाओं द्वारा अभी से शराब की तस्करी कर उसकी जमाखोरी करने में लग गये हैं।गुरुवार के जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में ब्यापक पैमाने पर शराब बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। तस्करी के विदेशी शराब बरामदगी के मामले में गुरुवार देर रात बटिया पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चकाई की ओर से आ रही सब्जी लदी पिकअप भान पर लदी 134 कार्टून में 1206 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बटिया थाना परिसर में प्रेस को जानकारी उपलब्ध कराते हुए एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नंबर का पिकअप डब्लू बी 37ई 7726 भारी मात्रा ...