कटिहार, सितम्बर 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। गुप्त सूचना पर अमदाबाद थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 9.500 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मायामारी ढलान के पास से बाइक और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 9.500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एस आई भोला कुमार,पीएसआई जैकी कुमार सहित पुलिस बल भी मौजूद था। सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा प्राणपुर, संवाद सूत्र। रोशना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शराब के नशे में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी...