पूर्णिया, मई 21 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा पर वाहन जांच के क्रम में कार संख्या डब्लू बी 72 एच 1869 कार में सवार चालक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा जिसे पुलिस के अधिकारी एवं जवान में धर-दबोचा। कार की जांच में 52 लीटर 485 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई एवं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कार चालक 26 वर्षीय सोनू मोदक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थानाक्षेत्र के मनोरा निवासी सुभाष मोदक का पुत्र है। वह बंगाल से शराब की खेप लेकर पूर्णिया की ओर जा रहा था। उन्होंने बतसश्स कि कार का चेसिस नंबर मिटा हुआ है जिससे कार चोरी की प्रतीत हो रही है। जांच के दौरान अवर निरीक्षक अर्जुन राम, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे। दूसरी ओर, दालकोला चेक ...