अमरोहा, दिसम्बर 20 -- ढवारसी, संवाददाता। थाना आदमपुर के ढवारसी पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम ले रहा है। पुलिस ने गुरुवार रात खनन के ठिकानों पर दबिश डालकर अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े। ट्रैक्टरों को सीज किया गया है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह दबिश डाली गई। दोनों जगह से अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े गए। सूत्रों के मुताबिक खनन में लगे अन्य ट्रैक्टर-ट्राली व लोग पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकले। पकड़े गए ट्रैक्टर सीज कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व खनन पकड़ने गई पुलिस की बोलेरो को अज्ञात चालक ने हाइड्रा की टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने ट्रैक्टर में लगे हाइड्रा को सीज कर दिया था जबकि चालक भाग निकला था। लोगों ...