हापुड़, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला लुहारान निवासी 65 वर्षीय सुरेंद्र शनिवार की सुबह किसी काम से पटरी के सहारे रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रेलवे रोड फाटक पर पहुंचे तो उनका पैर पटरी की कैची में फस गया। इस दौरान गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थीं। वहीं मोहल्ला पुरा निवासी निवासी 26 वर्षीय शिवम रामलीला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात को ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रे...