समस्तीपुर, अक्टूबर 25 -- समस्तीपुर। रेल सुरक्षा बल समस्तीपुर यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिये लगातार प्रयासरत है। इसी का परिणाम है कि समस्तीपुर स्टेशन पर दो अलग अलग यात्रियों का मोबाइल व बैग सही सलामत यात्रियों को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15706 के बी 3 कोच में एक यात्री का मोबाइल छूट गया। इसकी शिकायत मिलते ही रेल मदद टीम में शामिल प्रधान आरक्षी जेपी सिंह व आरक्षी जगदीश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त मोबाइल को बरामद किया। बाद में आरपीएफ पोस्ट बुलाकर यात्री सीतामढ़ी के बेलाही नीलकंठ निवासी सुरेन्द्र राय के परिजन रंजीत राय को मोबाइल सही सलामत सौंप दिया गया। वहीं ट्रेन संख्या 15910 के एस 5 में एक यात्री का ट्राली बैग छूटने की सूचना कंट्रोल रूप से मिलते ही आरक्षी कन्हैया कुमार ने ट्रेन को अटेंड कर उक्त बैग...