झांसी, मार्च 19 -- झांसी,संवाददाता अलग-अलग ट्रेन में सवार यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी हो गया। जीआरपी ने यात्रियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फरान अंसारी पु ग्यासुद्दीन अंसारी निवासी ठक्करग्राम जबलपुर 30 जनवरी को परिवार के साथ ट्रेन नम्बर 12122 सम्पर्कक्रांति एक्प्रेस के कोच नम्बर एस-7 की सीट नम्बर 26, 27, 29 व 30 पर परिवार सहित हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर की यात्रा कर रहा था। फरान की माने तो वह सीट नम्बर 29 पर मोबाइल सीट पर सिरहाने रखकर सो गया। झांसी स्टेशन पर नींद खुली तो वह ट्रॉयलेट गया था। लौटकर आकर देखा तो मोबाइल चोरी हो गया। वहीं गोपाल बोरसे पुत्र संतोष बोरसे निवासी दत्तानगर बांभोरी जिला जलगांव महाराष्ट्र 8 फरवरी को शाम करीब साढे सात बजे ट्रेन नम्बर 20657 निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-1 कोच में भुसावल से ग्वालियर के लिए यात्रा...