एटा, अगस्त 4 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक भिड़ंत में वृद्ध की मौत हो गई। दूसरी तरफ हाइवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। अन्य हादसों में चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा रविवार रात को थाना मिरहची के गांव सिरसाटिप्पू के पास हुआ। दो बाइक आपस में भिड़ गईं। बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। एकत्रित लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। मेडिकल कॉलेज में बाइक सवार वृद्ध रामनिवास (60) पुत्र नत्थूसिंह निवासी नयाबांस थाना मिरहची को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइकसवार घायलों ने अपना नाम सुखवीर, योगेन्द्र निवासी सेवापुर थाना जसराना फिरोजाबाद घायल हो गए। दूसरी तरफ कन्नौज थाना तालग्राम के गांव नगला नथा निवासी राजेश कुमार (30) पुत्र जगदीश कुमार दिल्ली में काम करते थे और कुछ दिनों पहले घर ...