एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। दूसरी तरफ सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान आगरा में दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात के गांव मानपुर निवासी रामनिवास (58) बुधवार रात को साइकिल से दूध लेने गए थे। दूध लेकर लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचे। वहीं पर बाइकसवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामनिवास की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ थाना मलावन के गांव सैंदपुर निवासी संजय (50) पुत्र डालचन्द्र की गुरुवार को आगरा में इलाज के दौरान मौत ...