एटा, नवम्बर 21 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुठिया के पास वाहन ने बाइकसवार युवक को रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गई। हाइवे पर ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर मार दी। ऑटो चालक की मौत हो गई और दो घायल घायल हो गए। जलेसर में वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जिला कन्नौज के गांव पनियारे पुरवा निवासी कमलेश पाल (30) पुत्र रामनरेश गुरुवार रात को ऑटो से नोएडा से घर लौट रहे थे। इनके साथ रिश्तेदार रितिक, प्रांशु निवासी टपकापुर गुरसहायगंज भी साथ थे। अलीगंज वाईपास के पास पहुंचें। वहीं पर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने कमलेश पाल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो कमलेश चला रहे थे। दूसरी तरफ थाना पिलुआ के गांव पुठिया के पास गुरुवार रात...