आगरा, जनवरी 20 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। कासगंज थाना अमांपुर के गांव खुशालपुर निवासी मोहन शाक्य (20) पुत्र रुपराम मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे किसी काम से थाना अवागढ़ के गांव जिनावली से गांव औनेरा जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव कटेलिया मोड़ के पास पहुंचे। वही पर कैंटर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइकसवार गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में बाइकसवार ने दम तोड़ दिया। अवागढ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। कासगंज थाना अमांपुर के गांव नगला बरी निवासी योगेश (35) पुत्र महाराज सिंह सोमवार शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात थाना मिरहची के गांव आलमपुर के पास पहुंचे।...