एटा, मई 1 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। गेहूं बेचकर लौटते समय ऑटो में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई। दावत खाने जाते समय बाइक से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई। मैक्स पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना बागवाला के गांव नगला निजाम निवासी शिशुपाल (51) पुत्र खमानी सिंह गुरूवार को गेहूं बेचने मंडी आए थे। गेहूं बेचने के बाद वापस लौट रहे थे। कोतवाली देहात के गांव पवांस के पास पहुंचे। वहीं पर रोडवेज बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से ऑटो सवार किसान की मौत हो गई। थाना अवागढ़ के गांव बरखना निवासी रामसरन (76) भतीजे के साथ बाइक से तेरहवीं खाने रिजोर क्षेत्र में जा रहे थे। बुधवार र...