एटा, मार्च 6 -- बैंक में काम करने के बाद वापस लौट रहे बाइक सवार फील्ड ऑफिसर को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। दूसरी तरफ किसी काम से जा रहे युवक को वाहन ने रौंद दिया। सिर में चोट लगने से युवक की मौत हो गई। कोतवाली देहात के गांव नरहरा निवासी राहुल कुमार (22) पुत्र सर्वेश कुमार आगरा रोड स्थित इंडसलैंड बैंक में फील्ड ऑफिसर पद पर तैनात थे। हमेशा के भांति काम करने के बाद बुधवार रात को बाइक से गांव लौट रहे थे। मंडी समिति के पास पहुंचे तो वहीं पर ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ थाना सकरौली के गांव नगला बख्त निवासी सतेन्द्र (25) पुत्र प्रेमपाल ततेरे भाई की शादी में शामिल होने के बाद देखरेख के लिए गेस्ट हाउस जा रहे थे। बुधवार रात करी...