फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार प्रातः ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं थाना टूंडला क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस दोनों शवों जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना फरिहा के मोहल्ला कछियाना निवासी 24 वर्षीय आकाश पुत्र छगन सिंह नोएडा में रहकर काम करता है। वह 3 दिन पूर्व अपने घर फरिहा आया था। वह प्रातः नोएडा जाने को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं थाना टूंडला के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस उसके भी शव को पोस्टमार्टम के लिए इलाज...