उरई, मई 18 -- सिरसाकलार, संवाददाता। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। इस आग में खेतों की पराली के साथ-साथ ट्यूबवेल पर रखे पाइप भी जलकर स्वाहा हो गए। थाना क्षेत्र के हथना खुर्द गांव के पास किसी किसान के पराली वाले खेत में अचानक खेतों में आग लगने से आंधी की वजह से आग कई दायरे में फैल गई सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई आग हथना गांव से पीपरी होते हुए सदुपुरा गांव तक पहुंच गई मौके पर कई ग्रामीणो ने पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे नलकूप के ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई थी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया गया और बड़ा नुकसान हो सकता था। आग से हथना खुर्द निवासी ललू भदौरिया के निजी नलकूप के पास रखे पाइप व अन्य सामान और ग्राम पीपरी...