बक्सर, मई 15 -- डुमरांव। कोरानसराय पुलिस ने अभियान चला अलग-अलग जगहों से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए वारंटियों की पहचान थाना क्षेत्र के सुघरडेरा निवासी पप्पू यादव और कोरानसराय के रहने वाले अर्जुन पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वारंटियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। जिसे लेकर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं डुमरांव पुलिस ने रामलगन कहार गली के मोहल्ले से वृज कुमार रजक को पकड़ा है। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...