अररिया, अप्रैल 21 -- जोगबनी से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के समीप पुलिस ने की कार्रवाई इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने की पुष्टि, जांच में उनके पास से बरामद हुआ ब्राउन शुगर जोगबनी, हि प्र जोगबनी से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के समीप ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय रमेश परियर के रूप में हुई है । इलाका प्रहरी कार्यालय रानी से मिली जानकारी अनुसार जांच में उनके पास से 5 ग्राम 470 मिग्रा ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी धरान उप महानगरपालिका वार्ड 14 का निवासी है। इसी प्रकार सुनसरी पुलिस रामधुनी में स्थानीय आशीष कुमार सरदार उनके पुत्र कृष्ण चौधरी को एक ग्राम 40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य नाबालिग बालक को कोशी गांवपालिका वार्ड 2 से गिरफ्तार किया गया है...