किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी कर ली गयी। पहली घटना में टेउसा काला पहाड़ में एक जलसे में शामिल होने गए व्यक्ति का बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक मालिक ने मंगलवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है। पीड़ित रूहुल अमीन द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे बीआर37एजी9794 नंबर की बाइक को जलसा स्थल के बाहर लगाकर चले गए। कुछ देर बाद वायस लौटे तो बाइक गायब थी। दूसरी बाइक चोरी की घटना ढेकसारा में घटी। पीड़ित सत्येंद्र सिंह ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें बीआर 37एक्स 2877 नंबर की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह स्थल के बाहर बाइक लगाये थे। शादी के पंडाल से बाहर आकर ...