बलिया, मई 19 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों की महिला समेत तीन लोगों ने विषाक्त खा लिया। पहले सभी को नजदीक के अस्पताल व डॉक्टर के यहां पहुंचाया गया, हालांकि वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रसड़ा, हिसं के अनुसार क्षेत्र के अमहर (सरयां) गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे 50 वर्षीया विमला किसी कारण से विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अचेतावस्था में स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फेफना, हिसं के अनुसार स्थानीय गांव की 22 वर्षीय सोनी ने रविवार की रात अज्ञात कारणों से विषाक्त का सेवन कर लिया। जानकारी होने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने प्राथमि...